HEADLINES

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर छापेमारी

मोक्षित कॉर्पोरेशन के आवासीय परिसरों परिसरों में पहुंची ईडी एवं ईओडब्ल्यू की टीम

दुर्ग/रायपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार को मोक्षित कॉर्पोरेशन के दुर्ग स्थित 3 आवासीय परिसरों और उनके कार्यालय पर छापा मारा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बड़ी कार्रवाई में 24 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। छापे की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मौजूद हैं। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। इसमें पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। छह माह पहले ईओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में संयुक्त छापेमारी की थी। इसके अलावा, 27 जनवरी 2025 को भी मोक्षित कॉर्पोरेशन और शांतिलाल व शशांक चोपड़ा के गंजपारा स्थित घर और कार्यालय पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने दस्तावेजों की जांच की थी।

ईडी और ईओडब्ल्यू की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

——————-

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top