
भागलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग की टीम ने शुक्रवार को भागलपुर के जिला अवर निबंधक विनय सौरभ के भागलपुर के खंजरपुर समेत राज्य में उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
आज सुबह से आरंभ हुई यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर है। विनय सौरभ के विरुद्ध भ्रष्ट और अवैध तरीके से आय के स्रोतों से 1 करोड़ 43 लाख 78 हजार रुपये मूल्य की परिसंपत्ति अर्जित की है। जो उनके आय से करीब 188.23 प्रतिशत अधिक बताई गई है। इसी आरोप में आर्थिक अपराध थाना, पटना में 21 अगस्त 2025 को केस दर्ज की गई थी।
सुरक्षा दृष्टिकोण से बरारी के खंजरपुर स्थित अभिनव एनक्लेव वाले विनय सौरभ के फ्लैट पर काफी संख्या में पुलिस जवानों को लगाया गया है। निबंधन कार्यालय के बाहर भी किसी को जवान प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। अंदर से कोई बाहर और बाहर से किसी को भी अंदर जाने की इजाजत वहां तैनात सुरक्षाकर्मी नहीं दे रहे हैं। प्रारंभिक छापेमारी में तीन करोड़ से अधिक अर्जित संपत्ति का पता चला है। अभिनव एनक्लेव स्थित फ्लैट से विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनी से जुड़ी डिपाजिट स्कीम के दस्तावेज, बांड और जमीन, फ्लैट के भी दस्तावेज मिले हैं। टीम को सोने और हीरे जड़े जेवरात भी मिले हैं। टीम उनका मूल्यांकन कर रही है। छापेमारी को अंदर गई टीम अपने साथ नोट गिनती करने वाली मशीन भी अंदर ले गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
