बरपेटा (असम), 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को बरपेटा के राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय परिसर में छापा मारकर लाट मंडल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान अनुवार हुसैन के रूप में की गई है।
बरपेटा जिले के कायाकुचु इलाके के खाबलारभिठा गांव निवासी अब्दुल बातेन नामक व्यक्ति से जमीन से जुड़े एक कार्य के लिए अनुवार हुसैन ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातेन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के विशेष भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में दर्ज कराई, जिसके बाद योजना बनाकर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। आरोपित को 3,500 रुपये की पहली किश्त लेते समय कैंटीन क्षेत्र से रंगे हाथ पकड़ा गया।
अनुवार हुसैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
