
नारनौल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ नगर पालिका तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ शहर के बाजार में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान छह दुकानदारों के चालान काटे गए।
एईई दिपेश ने बताया कि इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले एक थोक व्यापारी और पांच खुदरा दुकानदारों पर 20 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
मिली जानकारी अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोयल ट्रेडिंग कंपनी नामक एक थोक व्यापारी और पांच अन्य दुकानदारों पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान इन सभी के पास से प्रतिबंधित सिंगल-यूज़ प्लास्टिक सामग्री बरामद हुई। इस कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल 20 हजार पांच सौ रुपये की राशि वसूल की गई।
उन्होंने बताया कि तीन मामलों में 1500 रुपये प्रति मामला, दो मामलों में तीन हजार रुपये प्रति मामला तथा एक मामले में 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान जिले में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों ने सभी नागरिकों, दुकानदारों और व्यवसायों से अपील की है कि वे पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करें और प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त महेंद्रगढ़ बनाने के लिए हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
