
रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत नामकुम प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने ग्राम पंचायतों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ संवाद चौपाल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया।
कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन और मतदान केंद्रवार बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि यदि देश के प्रत्येक प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं तो निश्चित ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में गरीबों और वंचितों की आवाज सुनने वाला केवल राहुल गांधी हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि पंचायत और ब्लॉक स्तर पर हर महीने बैठक आयोजित की जानी चाहिए ताकि जमीनी समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में कार्य किया जा सके।
हर कार्यकर्ता लगाएं अपने घर पर पार्टी का झंडा : केशव
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर समिति गठन के साथ हर कार्यकर्ता के घर पर पार्टी का झंडा फहराना चाहिए। सभी बीएलए को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मृतकों के नाम हटाने और मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य गंभीरता से हो सके।
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आज जनरेटर की तरह है, जिसकी रोशनी तो जलती है, लेकिन मशीन खराब हो चुकी है। गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
विधायक राजेश कच्छप कहा कि झारखंड की जनता महंगाई, बेरोजगारी और विस्थापन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया।
इस अवसर पर विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, रांची जिला ग्रामीण मीडिया अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
