
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने पंजाब दौरे को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल का यह दौरा महज़ सस्ती राजनीति है और यह बाढ़ की मार झेल रहे लाखों पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
चुग ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि जब लाखों पंजाबी बाढ़ में फंसे अपनी जान बचाने और खेत-खलिहान संभालने में जूझ रहे थे, तब राहुल गांधी आराम से विदेश में समय बिता रहे थे। अब जब पानी उतरने लगा है और लोग अपने नुकसान का हिसाब कर रहे हैं, तब राहुल महज़ सस्ती लोकप्रियता के लिए पंजाब पहुंचे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पंजाब में आई इस प्राकृतिक आपदा पर एक महीने तक क्यों चुप रहे। यह कोई नई बात नहीं है। यही बेरुखा और असंवेदनशील रवैया कांग्रेस ने पंजाब के साथ पहले भी दिखाया है—चाहे वह ऑपरेशन ब्लूस्टार के काले दिन रहे हों या 1984 का कांग्रेस रचित सिखों का कत्लेआम। चुग ने कहा कि राहुल की यह अचानक चिंता तब दिखी है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद पंजाब आए, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
———–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
