HEADLINES

गुजरात की अनाम पार्टियों को मिले 4300 करोड़ के चंदे को लेकर राहुल ने चुनाव आयोग को घेरा

राहुल गांधी

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात की कई अनाम राजनीतिक पार्टियों को 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिलने का अरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की।

राहुल गांधी ने एक्स पर एक खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि गुजरात में कुछ ऐसी पार्टियां हैं जिनका नाम शायद ही किसी ने सुना हो, लेकिन उन्हें 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इन पार्टियों ने या तो बहुत कम बार चुनाव लड़ा है या फिर चुनावी प्रक्रिया में कोई उल्लेखनीय खर्च नहीं किया है। यह दावा उसी खबर में किया गया था। राहुल गांधी ने कहा कि आखिर इतनी बड़ी रकम आई कहां से, इन पार्टियों को चला कौन रहा है और यह पैसा गया कहां? क्या आयोग इसकी जांच करेगा या फिर हमेशा की तरह पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर चुनाव आयोग कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top