Uttar Pradesh

कजरी महोत्सव में गूंजा दंगल अखाड़ा, राहुल सिंह ने पटखनी देकर जीता खिताब

देवहट के संतोषी माता मंदिर प्रांगण में दांव आज़माते पहलवान।

मीरजापुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवहट गांव स्थित संतोषी माता मंदिर के पास मंगलवार शाम कजरी पर्व के अवसर पर समाजसेवी सोनू सिंह द्वारा भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय पहलवानों के साथ ही पड़ोसी जिले प्रयागराज से आए पहलवानों ने भी अखाड़े में उतरकर अपने दांव-पेंच आजमाए।

दंगल में कई राउंड मुकाबले हुए, जिनमें पहलवानों ने समय सीमा के भीतर प्रतिद्वंद्वियों को चित कर दर्शकों से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। गिरगोठा गांव के उत्तम और महेशपुर निवासी दिनेश के बीच हुए मुकाबले में दिनेश विजयी रहे। वहीं, कछवा निवासी मन्नू पहलवान ने चुनार निवासी अनिल पहलवान को कड़े मुकाबले में पराजित किया।

फाइनल में प्रयागराज के रतेवरा निवासी राहुल सिंह ने गिरगोठा मांडा के उत्तम को शानदार पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेताओं को आयोजक सोनू सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद वर्मा ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका शंकर और हिरन ने निभाई।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top