Jharkhand

अमन साहू गैंग के राहुल ने मांगी भाजपा नेता से पांच करोड़ की रंगदारी

भाजपा नेता रमेश सिंह की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

भाजपा नेता एवं बिल्डर रमेश सिंह को धमकी देते हुए अपराधियों ने एक फिर से रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगताने की चेतावनी भी दी गई है। भाजपा नेता ने शनिवार को सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रातू रोड शिवपुरी निवासी रमेश सिंह की ओर से आवेदन में बताया है कि तीन अक्तूबर को उन्हें फोन पर धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को अमन साहू गैंग का गैंगस्टर राहुल सिंह बताया। कहा कि बहुत कमा रहे हो, बिना गैंग को मैनेज किए काम नहीं करना है। यदि रंगदारी नहीं दी तो अंजाम भुगताने को तैयार रहो।

यह भी कहा कि कब और कितना पैसा देना है बताओ।

रमेश सिंह ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया हूं।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता से इससे पहले पीएलएफआई सहित अन्य अपराधिक गिरोह की ओर से भी रंगदारी मांगी गई है। लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top