Maharashtra

विधान भवन परिसर में मारपीट करने वालों पर होगी विशेषाधिकार भंग की कार्रवाई : राहुल नार्वेकर

फोटो: विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर

– विधान भवन परिसर में आम नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी

मुंबई, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आज परिसर में गुरूवार को मारपीट करने वालों पर विशेषाधिकार भंग की कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष ने विधानसभा में कहा कि मारपीट करने वालों के विरुद्ध मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन कार्रवाई कर रही है। नार्वेकर ने यह भी कहा कि विधानभवन में आम नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं रहता है, इसलिए आगे से किसी भी आम नागरिक तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राहुल नार्वेकर ने आज विधानसभा में कहा कि गुरुवार को विधायक गोपीचंद पडलकर और विधायक जीतेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। इससे विधानमंडल की उच्च प्रतिमा को ठेंस पहुंची है। इससे विधानमंडल के विशेषाधिकार का भंग हुआ है, इसलिए विधान भवन परिसर में मारपीट करने वालों पर एक सप्ताह के अंदर विशेषाधिकार भंग की कार्रवाई की जाएगी। नार्वेकर ने कहा कि विधानमंडल के सदस्यों के चरित्र में सुधार लाने के लिए लोकसभा की तर्ज पर एथिक कमेटी भी गठित की जाएगी। विधानमंडल में कोई भी मंत्री किसी भी तरह की मीटिंग नहीं कर सकेगा। मंत्रियों को मंत्रालय में कार्यालय दिया गया है और वहां पर मीटिंग की व्यवस्था है, इसलिए सभी मंत्री मंत्रालय में कार्यकर्ताओं अथवा संबंधित के साथ मीटिंग कर सकते हैं।

अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि विधानमंडल का सीधा संबंध आम नागरिकों से नहीं है, इसलिए आज के बाद विधानभवन में सिर्फ विधायक, मंत्री, उनके पीए और अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद अध्यक्ष ने विधायक गोपीचंद पडलकर और विधायक जीतेंद्र आव्हाड को सभागृह में माफी मांगने के लिए कहा। इस पर दोनों विधायकों ने सभागृह में माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top