
– राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर लगाये आरोपरायबरेली,10सितम्बर (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों की शिकायत भाजपा अध्यक्ष से की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी राष्ट्राध्यक्ष की तरह प्रोटोकॉल दिया गया और कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया।
प्रदेश के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि पुलिस-प्रशासन ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां इस कदर की थी कि जैसे कोई विदेश का राष्ट्राध्यक्ष रायबरेली आ रहा है। राहुल के दौरे पर वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया और पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। रूट डायवर्जन से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। यह जिले की जनता के साथ कैसे मजाक है।
राज्य मंत्री ने कहा कि बुधवार सुबह करीब दस बजे वह महावीर इंस्टीटयूट में स्नातक शिक्षक एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अफसरों ने मारपीट की है। झंडे और माइक हैंडसेट छीन लिए हैं। जानकारी होने पर उन्होंने बीचबचाव किया और धरने पर बैठ गए।
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृहमंत्री भारत सरकार, प्रदेश के मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
