Jharkhand

बीमार बेटी के बाप को राहुल ने थमाया हथियार, समाज का कैंसर है दूबे : एसपी

एसपी अजय कुमार

रामगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलवाई गई थी। वर्चस्व बनाने के लिए राहुल दूबे ने जिस इंसान का इस्तेमाल किया, वह एक बीमार बेटी का बाप भी है। कई अपराधियों के लिए हथियार उठाने वाला सुजीत डोम वर्तमान स्थिति में काफी कमजोर था। वह अपनी चार साल की बेटी के इलाज के लिए पैसे जुटाने में लगा हुआ था। उसने कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन कहीं से भी आर्थिक सहायता नहीं मिली। उसकी इसी कमजोरी का फायदा राहुल दूबे ने उठाया। राहुल दूबे गैंग के सदस्यों ने उससे संपर्क किया और उसे एक ऐसा सब्ज बाग दिखाया, जिसकी कल्पना सुजीत नहीं कर सकता था। एसपी ने बताया कि सुजीत डोम को उसकी चार साल की बेटी का पूरा इलाज कराने का ठेका गैंग के सदस्यों ने लिया। यहां तक कि फोन पर उसकी राहुल दूबे से बात भी कराई और उसे पूरा सांत्वना दिया। लेकिन इस झूठी सांत्वना के बदले उसे गोली चलाने को कहा गया।

ढाई लाख की उठाई रंगदारी, सुजीत को दिया 10 हजार

एसपी अजय कुमार ने बताया कि राहुल दूबे गैंग के दो लोगों ने एक व्यापारी से ही रंगदारी वसूली थी। उन्हें ढाई लाख रुपये मिले थे। इतनी मोटी रकम में से मात्र 10 हजार सुजीत को दिए गए थे। इस छोटी रकम में से सुजीत ने अपने साथी इनामुल अंसारी और मजहर अंसारी को कुछ रुपए बांटे‌। इतनी छोटी सी रकम में उसने पांच राउंड गोली चलाई।

समाज के कैंसर से दूर रहे युवा, नहीं तो जेल में बीतेगी जिंदगी

एसपी अजय कुमार ने कहा कि राहुल दुबे समाज का कैंसर है। युवा वर्ग आपराधी गिरोह जैसे कैंसर से दूर रहे, नहीं तो उनकी जिंदगी जेल में बीतेगी। एसपी ने बताया कि आपराधिक गिरोह सिर्फ अपना वर्चस्व कायम करने के लिए युवाओं को भ्रम में डालते हैं। खुद पर्दे के पीछे छुपे रहते हैं और युवाओं को चंद पैसों के लिए सड़कों पर नाचते रहते हैं। अपराध के रास्ते में कभी भी युवाओं की जिंदगी सफल नहीं हो सकती। आज जितने भी लोग आपराधिक गिरोह के लिए काम कर रहे हैं, वह सलाखों के पीछे ही हैं। एसपी ने इस बात की भी अपील की कि फोन पर कोई भी अगर बात करें तो उसपर भरोसा ना करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top