Uttar Pradesh

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा रद्द

राहुल गांधी

रायबरेली,16जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी का दौरा रद्द हो गया है। राहुल अपने संसदीय के दो दिवसीय दौरे पर कल आने वाले थे। हालांकि अचानक दौरा रद्द होने के कारणों की जानकारी पार्टी ने नहीं दी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी का दौरा रद्द हुआ है,जल्द ही नए भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सांसद राहुल गांधी को रायबरेली में कई कार्यक्रमों में भाग लेना था,साथ ही उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करना था। पंचायत चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा था। पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के अनुसार अपरिहार्य कारणों से राहुल गांधी का कार्यक्रम रद्द हुआ है।हालांकि जल्द ही उनके आगमन की उम्मीद है। जिसके कार्यक्रम की सूचना जल्द दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top