HimachalPradesh

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला अशोभनीय और अलोकतांत्रिक: सुरेश कश्यप

शिमला से सांसद व  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

शिमला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए बयान को अशोभनीय, अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक संस्था को धमकी देना न केवल गलत परंपरा की शुरुआत है, बल्कि यह राजनीतिक हताशा का भी प्रतीक है।

सुरेश कश्यप ने शुक्रवार काे एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और महाराष्ट्र व कर्नाटक के चुनावों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस प्रेस वार्ता के दो हिस्से थे पहला तकनीकी, जिसमें वोटिंग प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए गए और दूसरा राजनीतिक, जिसमें राहुल गांधी ने भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विषयों पर चुनाव आयोग पहले ही जवाब दे चुका है लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी ने एक संवैधानिक संस्था पर सार्वजनिक मंच से हमला किया है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

सुरेश कश्यप ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सेलेक्टिव अप्रोच अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तब चुनाव आयोग की सराहना नहीं की जाती,और न ही चुनाव प्रक्रिया पर कोई सवाल उठते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कांग्रेस हिमाचल और तेलंगाना में जीतती है तो चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठते। लेकिन जब भाजपा को जीत मिलती है, तब आयोग पर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग पर राहुल गांधी को भरोसा नहीं है, तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 99 सीटों पर जीत का जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

कश्यप ने राहुल गांधी के बयानों को राजनीतिक हताशा की चरम सीमा बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में असहमति का स्थान है, लेकिन संविधानिक संस्थाओं को धमकाने जैसी भाषा लोकतंत्र को कमजोर करती है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top