
प्रयागराज,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उस समय गिरफ्तार किया जाना जब कि कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी पार्टियों के सांसद के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त के यहां शांतिप्रिय ढंग से अपनी शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे। यह लोकतंत्र का गला घोटने का काम है। यह बात सोमवार को सोरांव में विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा।
कांग्रेस नेता अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके भयंकर परिणाम होंगे जनता इस गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस पार्टी गंगा पार इसके लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेगी।
ज्ञात हो कि अगस्त क्रांति ने देश को आजाद कराया था। यह दूसरी आजादी की लड़ाई की शुरुआत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मो.शमीम,मो.अफसर,सद्दाम हुसैन सिद्दीकी,सुरेंद्र यादव, रामजी पटेल,अखिलेश कुमार,अनवर हुसैन, अकरम खान,एकलाख खान,मो.जुबेर,मो.नसीम,अशोक गौतम,राजेंद्र कुमार,समवेत बहादुर,आदि लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
