
शिमला, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांताकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी विपक्षी नेता को उच्चतम न्यायालय से इतनी कठोर फटकार कभी नहीं पड़ी, जितनी राहुल गांधी को पड़ी है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की यह टिप्पणी, यदि वे सच्चे भारतीय होते तो सेना के बारे में ऐसी बातें न कहते, देश की सेना के प्रति अपमानजनक बयान पर एक स्पष्ट और कड़ा संदेश है।
शांता कुमार ने मंगलवार काे यहां एक बयान जारी कर कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर जान की बाजी लगाती है और राष्ट्रध्वज में लिपटकर शहीद होती है। ऐसे में सेना के बारे में अपमानजनक बातें करना निंदनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने कांग्रेस नेता को फटकारों का नया रिकॉर्डधारी बताते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठे बयान देकर खुद की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्व. अरुण जेटली के बारे में भी उन्होंने गलतबयानी की, जो बाद में बेनकाब हो गई।
बिहार चुनाव में धांधली के आरोपों पर भी शांताकुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आयोग स्वयं स्पष्ट कर चुका है कि केवल मृतकों और अनुपस्थित मतदाताओं के नाम ही हटाए गए हैं, इसके बावजूद राहुल गांधी यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास ‘सबूतों का परमाणु बम’ है। शांता कुमार ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर उनके पास वास्तव में सबूत हैं, तो वह परमाणु बम जल्दी फोड़ें। कहीं ऐसा न हो कि वह बम उन्हीं की जेब में फट जाए।
शांता कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी और महात्मा गांधी एवं नेहरू जैसे नेताओं की विरासत को संभालने वाली कांग्रेस अब ऐसे नेतृत्व के हाथों में है, जो व्यर्थ की बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कांग्रेस का राजनीतिक अंतिम संस्कार कर देने पर आमादा है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
