Assam

राहुल गांधी ने आलोचना के जरिए मेरा राजनीतिक कद बढ़ाया- मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटीः लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी असम में सिर्फ़ मेरी आलोचना करने आए थे। उन्होंने अपनी सभी सभाओं में बार-बार मेरा नाम लिया। ये बातें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया फेस बुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि, मैं कहना चाहूंगा कि मैं उनका आभारी हूं- क्योंकि उन्होंने मेरा राजनीतिक कद उस स्तर तक पहुंचा दिया है जहां शायद मैं कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी नहीं पहुंच पाता। यह वाकई बहुत संतोष का दिन है। आख़िरकार, अगर राहुल गांधी ने मेरी आलोचना करने का फ़ैसला किया है, तो यह साफ़ संकेत है कि मैं असम के लोगों के लिए ज़रूर कुछ सही कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि असम के एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी बुधवार को गुवाहाटी पहुंचे थे। राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करने के उपरांत छयगांव में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की तो, वहीं मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना भी की।

आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा में जमकर जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं। खासकर प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष बने गौरव गोगोई राज्य सकरकार की नीतियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बसे लोगों के विरूद्ध चलाए जा रहे उच्छेद अभियान को लेकर गौरव गोगोई सरकार पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top