Jammu & Kashmir

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत राहुल द्रविड़ क्रिकेट क्लब ने पुंछ स्टेडियम में तिरंगा रैली का आयोजन किया

जम्मू,, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । राहुल द्रविड़ क्रिकेट क्लब द्वारा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और स्पोर्ट्स काउंसिल यूनिट पुंछ के सहयोग से आज पुंछ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।

रैली में क्लब के खिलाड़ियों पुरुषों और महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।

इस आयोजन का सफल संचालन एनआईएस क्रिकेट कोच परवेज़ अहमद मलिक और सैयद तलित वसीम की देखरेख में किया गया।

ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना को जागृत करते हैं और खेल के माध्यम से सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top