
जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद विबोध गुप्ता ने आज पटना में एक राजनीतिक रैली के दौरान की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ शर्मनाक गालियाँ दीं।
इसे भारतीय राजनीति का सबसे निचला स्तर बताते हुए विबोध गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आचरण ने सार्वजनिक जीवन के नैतिक ताने-बाने को पूरी तरह से तार-तार कर दिया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य दिवंगत माँ जो अब हमारे बीच नहीं हैं, को निशाना बनाना न केवल राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है, बल्कि बुनियादी मानवीय मूल्यों के खतरनाक क्षरण को भी दर्शाता है।
विबोध ने कहा कि बिहार की जनता जो अपनी विनम्रता और सम्मान के लिए पूरे देश में जानी जाती है इस तरह के व्यवहार को कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल और तेजस्वी जो दिखा रहे हैं वह विकास या जनकल्याण का अभियान नहीं है—यह कुछ और नहीं बल्कि नफरत फैलाने और इस देश की सांस्कृतिक परंपराओं का अपमान करने के लिए रचा गया एक ‘शर्मनाक यात्रा’ है। विबोध ने ज़ोर देकर कहा कि कोई भी माफ़ी इस देश की सांस्कृतिक परंपराओं के इस अपमान को कभी नहीं मिटा सकती। उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और गरिमा और संस्कृति को महत्व देने वाला हर नागरिक गाली-गलौज और अभद्रता पर आधारित इस तरह की राजनीति को नकारता है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
