Uttar Pradesh

पीड़ित परिवार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक पहुंचने का काम करेंगे : रागिनी सोनकर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा विधायक रागिनी सोनकर

जौनपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 25 अगस्त को नगर कोतवाली थाना अतर्गत मछली शहर पड़ाव पर बारिश के दौरान करंट की चपेट आने से हुई तीन लोगों की मौत को जिले में राजनीति जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता जिला प्रशासन पर लगातार हमलावर हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को डाक बंगले में पत्रकारों से बात करते हुए सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि इस मामले में दोषी तीनों विभाग के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। सिर्फ छोटे कर्मचारी को इसका मोहरा बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है। पीड़ित प्राची मिश्रा के परिजन लगातार एफआईआर दर्ज कराने के लिए दौड़ रहे हैं। पीड़ित परिवार को बिजली विभाग द्वारा 7.50 लाख रुपये देने की बात कही गयी है लेकिन 5 लाख रुपये ही दिए गए, वह भी प्राची के परिवार ने स्वीकार नहीं किया है। हम मांग करते हैं कि इनकी उचित आर्थिक मदद की जाए। परिवार को एक नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक पहुंचने का काम करेंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top