Uttar Pradesh

शिक्षा संस्कार के उन्नयन में सहायक : रागिनी सिंह

अतिथिगण एवं बच्चे

प्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल (सी.बी.एस.ई.) वीरभानपुर के विद्यार्थियों के छात्र परिषद का गठन एवं बैज अलंकरण समारोह गुरूवार को हुआ। मुख्य अतिथि रागिनी सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्कार के उन्नयन में सहायक है। शिक्षा न केवल हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है, अपितु हमारे संस्कार को भी पुष्पित, पल्लवित करती है।

विद्यालय के प्रबंधक हेमंत यादव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र परिषद में दिये गये उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं आत्म संयम का स्वतः विकास होता है। इस वर्ष के लिए विभिन्न पदों के लिये चयनित विद्यार्थियों को बैज एवं शैसे पहना कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

चयनित विद्यार्थियों में साक्षी मिश्रा हेड गर्ल, स्वरित शुक्ला हेड बॉय, नमन मिश्रा अनुशासन प्रमुख, रजत पटेल स्पोर्ट्स कैप्टन, आंचल पटेल स्पोर्ट्स लीडर, लक्ष्मी पटेल-रेड हाउस, अंकिता पटेल-ब्लू हाउस, अंजलि पटेल-येलो हाउस एवं अनुपमा यादव-ग्रीन हाउस कैप्टन बनाई गई। निखिल यादव, उत्कर्ष सिंह, शशांक शुक्ला एवं कृति पटेल को क्रमशः रेड, ब्लू, ग्रीन एवं येलो हाउस का प्रिफेक्ट बनाया गया।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समन्वयन में शालिनी गुप्ता, राम भवन पटेल, तय्यबा आरिफ, पूजा पांडेय एवं श्वेता यादव की भूमिका प्रमुख रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top