Bihar

राजगीर खेल परिसर में रैगिंग निषेध दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल अधिकारीगण

नालंदा, बिहारशरीफ 12 अगस्त (Udaipur Kiran News) । बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर में मंगलवार को रैगिंग निषेध दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुरूप आयोजित किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।विश्वविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम निशिकांत तिवारी परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष ने रैगिंग की समस्या, संबंधित कानूनी प्रावधान एवं रोकथाम के उपायों पर एक विस्तृत पावरपॉइंट पर अपनी प्रस्तुति दी।

उन्होंने सभी को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं रैगिंग-रहित वातावरण बनाए रखने हेतु जागरूक एवं प्रतिबद्ध रहने के प्रति सचेत किया।इस कार्यक्रम में युजीसी की सिफारिशों के अनुरूप विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गई जिससे विश्वविद्यालय के रैगिंग.रहित परिसर के संकल्प को और अधिक दृढ़ता मिल सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर उषा तिवारी, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय; डॉ. रवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, डॉ. अजीत कुमार, रौशन कुमार (परामर्शी), ब्रजेश कुमार पांडे तथा श्री यश राज (प्रशाखा पदाधिकारी) उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top