Uttar Pradesh

रेडिसन ने प्रयागराज में खोला पहला अंतरराष्ट्रीय पांच सितारा होटल

पदाधिकारीगण

प्रयागराज, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेडिसन होटल ग्रुप और प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल होटल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित सरोजिनी नायडू मार्ग पर रेडिसन होटल का भव्य उद्घाटन किया। सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह किसी कारणवश इस कार्यक्रम में नहीं आ सके लेकिन उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल होटल्स प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक ओवैस उस्मानी ने मीडिया से कहा कि हमें प्रयागराज में पहला अंतरराष्ट्रीय पांच सितारा होटल प्रस्तुत करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। यह होटल सेवा, सुरक्षा और डिज़ाइन के नए मानक स्थापित करेगा। यह 108 कमरों वाला लक्जरी होटल प्रयागराज का पहला अंतरराष्ट्रीय पांच सितारा होटल है, जो शहर के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक केंद्र में विश्वस्तरीय आतिथ्य सेवा प्रदान करता है।

रेडिसन होटल के जीएम संतोष पाण्डेय ने बताया कि होटल में 13 मंजिलों में फैले 108 कमरे और सुइट्स हैं, जो व्यापारिक यात्रियों, परिवारों और तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, रूफटॉप इन्फिनिटी पूल, जिम, स्पा-सैलून और लाइव किचन के साथ कई डाइनिंग विकल्प भी मौजूद हैं।

एमडी और सीओओ निखिल शर्मा ने कहा कि रेडिसन होटल का उद्घाटन हमारे लिए एक नया अध्याय है। यह होटल प्रयागराज को एक मूल्यवर्धित योगदान देता है, जो स्थानीय संस्कृति का सम्मान करते हुए विश्वस्तरीय आराम प्रदान करता है। होटल में ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट, विशेष लाउंज, टी लाउंज और पेस्ट्री शॉप भी है। व्यापारिक यात्रियों के लिए अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल तकनीक से सुसज्जित मीटिंग रूम और बॉलरूम उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top