चंडीगढ़, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाक़ात की। डेरा मुखी अपनी निजी कार से नाभा जेल पहुंचे। करीब 35 मिनट तक यह मुलाकात चली है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने विक्रमजीत मजीठिया को जून माह के दौरान गिरफ्तार किया था।
विजिलेंस ब्यूरो ने 22 अगस्त को अदालत में 40 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें 200 से ज्यादा गवाह बनाए गए हैं और 400 से अधिक बैंक खातों की जांच की गई है। जेल में बंद मजीठिया ने जिन दस मुलाकातियों की सूची सौंपी गई थी, उनमें राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख गुरिंद्र ढिल्लों का नाम भी है।
डेरा प्रमुख मजीठिया की पत्नी गनीव कौर की रिश्तेदारी में से हैं। इससे मजीठिया की पत्नी गनीव कौर, बहन सांसद हरसिमरत कौर बादल मुलाकात कर चुकी है। उन्होंने जेल में पहुंचकर इस बार मजीठिया को राखी बांधी थी। मंगलवार की सुबह राधा स्वामी डेरा प्रमुख करीब 11 बजे नाभा जेल पहुंचे। यहां वह 35 मिनट तक रूके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
