
जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो बंदियों के फरार होने के मामले में कार्यालय कमांडेंट 13 वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा)चैनपुरा जयपुर के कमांडेंट चन्द्र पुरोहित ने लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई करते हुए ए कंपनी 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा ) केंद्रीय कारागृह-जयपुर में तैनात आरएसी कांस्टेबल ताराचंद, अशोक कुमार और सुभाष चंद को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह चोरी के आरोप में बंद कैदी अनस और नवल किशोर सेंट्रल जेल की दीवार को पानी के पाइप के सहारे काटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फरार कैदियों में एक को पकड लिया गया है और एक अन्य की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)
