
भागलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र की बिहपुर विस क्षेत्र विकास व रेल यात्री हित को लेकर पहल का साकारात्मक असर दिखने लगा है। विधायक ने भारतीय रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार, ईसी रेलवे के जीएम छत्रशाल सिंह व सोनपुर डीआरएम अमित शरण को पत्र लिखे थे,जिसका साकारात्मक पहल बिहपुर में हुआ। जिसके तहत बिहपुर रेलवे पूर्वी झंडापुर से अरसंडी रेलढ़ाला तक करीब सौ करोड़ की लागत से बनने वाले रेल रैक प्वाईँट निर्माण को स्वीकृति मिल गई है।
बुधवार को विधायक ने बताया कि यहां लाईन नंबर छह को मालगोदाम सक्रिय करने के लिए और साईडिंग ब्लास्ट/बड़ा पत्थर व गिट्टी भंडारण के साथ साथ उसे लाने व ले जाने के लिए सुरक्षित व अधिकृत कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि इसको लेकर ईसी रेलवे द्वारा अपने संबधित/सक्षम अधिकारी को पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमें थाना बिहपुर लाइन संख्या छह को इंजीनियरिंग साइडिंग के रूप में खोलने की स्वीकृति दे दी है। ताकि पूरी रैक क्षमता के साथ थ्रू डिस्टेंस के आधार पर गिट्टी का संचालन किया जा सके।
सेवारत स्टेशन के केंद्र से साइडिंग के बफर छोर तक की दूरी, जिसे थ्रू डिस्टेंस के आधार पर मालढुलाई के लिए जोड़ा जाएगा। बिहपुर रेलवे में विकास योजनाओं की पहल शुरू होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विधायक शैलेंद्र ने कहा कि बिहपुर रेलवे का पुराना गौरव हासिल करके रहेगें। विधायक ने कहा कि उक्त मांग न सिर्फ क्षेत्र व जनहित बल्कि रेल राजस्व के वृद्धि के लिए भी जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
