Bihar

राबड़ी देवी ने बताया तेजस्वी यादव के जान काे खतरा,सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

विधान परिसद में नेता पतिपक्ष राबड़ी देवी की फाेटाे

पटना, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार विधानमंडल के आखिरी दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों सदन की कार्यवाही शुरु होते ही खत्म हो गई।

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधान परिषद् की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी अपने दल के सभी विधान पार्षदों के साथ बाहर निकलीं और मीडिया से बात की।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हत्या की पहले भी चार बार कोशिश की जा चुकी है। राबड़ी देवी ने सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला।

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने भाजपा-जदयू पर बड़ा आरोप लगाया । राबड़ी देवी ने कहा है कि तेजस्वी की जान को खतरा है। भाजपा-जदयू वाले साजिश कर रहे हैं,तेजस्वी को मारने की कोशिश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top