
हांगकांग, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। क्रिकेट हांगकांग, चाइना ने गुरुवार को उक्त घोषणा की। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक आयोजित होगा।
आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाने वाले अश्विन की टीम में शामिल होने से भारतीय टीम को अनुभव, गहराई और स्टार पावर मिलेगा। यह टूर्नामेंट उनके संन्यास की घोषणा के बाद पहला बड़ा मुकाबला होगा, जहां दर्शक एक बार फिर उनकी स्पिन का जादू देख पाएंगे।
क्रिकेट हांगकांग के चेयरपर्सन बुरजी श्रॉफ ने कहा, “हम आर. अश्विन का हांगकांग सिक्सेस 2025 में स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी टूर्नामेंट के स्तर को और ऊँचा करेगी और प्रशंसकों को बेहतरीन क्रिकेट का रोमांचक नजारा मिलेगा।”
अश्विन ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “हमने बचपन से ही टीवी पर हांगकांग सिक्सेस देखे हैं। यह हमेशा रोमांचक फॉर्मेट रहा है और इसमें खेलना मेरे लिए बेहद खास होगा। यह तेज़-तर्रार फॉर्मेट अलग रणनीति मांगता है और मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने और मजबूत विरोधी टीमों का सामना करने को लेकर उत्साहित हूं।”
अरिवा स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक रजनीश चोपड़ा ने कहा, “अश्विन का शामिल होना न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि पूरे हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए बड़ा फायदा है। उनकी मौजूदगी हमारे विज़न को मजबूत करती है कि हम हांगकांग में विश्व स्तरीय क्रिकेट लेकर आएं।”
हांगकांग सिक्सेस, जिसे क्रिकेट का सबसे छोटा और मनोरंजक फॉर्मेट माना जाता है, तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय सितारों और युवा प्रतिभाओं को एक साथ लाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) दुबे
