
मंडी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक कॉलेज स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाते हैं और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करते हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ज्ञान का वास्तविक अर्थ निरंतर सीखते रहना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संजीव ने की। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. तिलक शर्मा रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने आर्थिक विषय से संबंधित विविध प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में प्रो. संगीता, प्रो. पंकज, डॉ. प्रीति, प्रो. अनीता, विजय कुमार, सुमेर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। अंशिका व गुंजन प्रथम, मुस्कान और अक्षय द्वितीय तथा ईशा व मानसी तृतीय स्थान पर रहे। अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
