
हमीरपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एचआईवी एड्स विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला की विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं गर्ल्स स्कूल हमीरपुर, कांगू, सुजानपुर, भोटा, बोहनी, अमरोह, बड़ा, अलमेहड़, जलाड़ी और लंबलू ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका, बीसीसी कोऑर्डिनेटर सलोचना, आईसीटीसी परामर्शदाता रितु और सरोज ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सही जानकारी प्रदान करना था।
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लंबलू की टीम द्वितीय, भोटा की टीम तृतीय और बोहनी की टीम चतुर्थ स्थान पर रहीं। विजेता टीमों को क्रमशः ₹3000, ₹2000, ₹1300 और ₹700 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी और जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और जीवन में मेहनत एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
