HimachalPradesh

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए।

मंडी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग की इतिहास सोसायटी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रनायक सरदार पटेल के जीवन मूल्यों के प्रति गहरी जिज्ञासा एवं प्रेरणा जागृत हुई।

कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को न केवल ऐतिहासिक चेतना प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु भी प्रेरित करते हैं। नशा मुक्त भारत जैसे विषय पर विशेष व्याख्यान से युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का कार्य हुआ है। मुझे विश्वास है कि विद्यार्थी सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि इतिहास सोसायटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी हैं बल्कि विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही चित्रकूट टीम के मुनीश व सुशांत, द्वितीय स्थान पर किष्किन्धा टीम के विक्रांत व अनन्य व तृतीय स्थान पर पंचवटी टीम के सुहानी व पूजा को बधाई दी।

इस अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रबंधन विभाग के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार चांद मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने नशा मुक्त भारत विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. चांद ने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर सकारात्मक ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाएं। कार्यक्रम मेंविभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा, सहायक आचार्य राजेश शर्मा, शोधार्थी राहुल, वेद, डोल्मा, राजू व सूर्य प्रकाश, इतिहास सोसायटी अध्यक्ष सानू कुमार, सचिव लखविंदर कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top