Uttar Pradesh

नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — ब्रह्माकुमारीज ने चुनार से छेड़ी 90 दिवसीय मुहिम

देशव्यापी नशा मुक्ति अभियान का भव्य शुभारंभ

मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से चलाए जा रहे देशव्यापी नशा मुक्ति अभियान का भव्य शुभारंभ रविवार को कैलहट, चुनार में हुआ। 90 दिवसीय इस अभियान के तहत संस्था द्वारा नशा उन्मूलन, संस्कार परिवर्तन और सामाजिक जागरूकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज नेपाल की अध्यक्षा एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की सह-निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. परिणीता दीदी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, परिवार और समाज को भी तोड़ता है। इससे नैतिक पतन और अपराध बढ़ते हैं। राजयोग जीवनशैली अपनाकर ही हम इस अभिशाप से मुक्ति पा सकते हैं।

मुख्य अतिथि श्रीनारायण स्वामी महाराज ने कहा कि यह अभियान संस्कार परिवर्तन द्वारा समाज परिवर्तन का प्रयास है। वहीं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने नशे को “बौद्धिक पिछड़ापन” बताते हुए समाज से बाहर निकालने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. सचिन परब (कॉर्पोरेट ट्रेनर, मुंबई) ने कहा कि आध्यात्मिक और भावनात्मक हीलिंग ही नशे की वास्तविक दवा है।

कार्यक्रम में उपस्थित विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण तिवारी, विधायक सुचिष्मिता मौर्य, पूर्व सांसद रामसकल, पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. कल्पलता पांडेय, सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और अभियान की सफलता की कामना की।

अभियान के अंतर्गत भव्य रथ यात्रा को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी स्क्रीन, दिव्य संदेश और कुम्भकरण की विशाल प्रतिमा से सुसज्जित यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को नशा छोड़ने और आध्यात्मिक जीवन अपनाने का संदेश देगा। कार्यक्रम का संचालन राजयोगिनी ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया, जबकि ब्र.कु. बीनू बहन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top