Chhattisgarh

जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: जमीन बिक्री में धोखाधड़ी करने वाला आरोप‍ित कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

जांजगीर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जमीन बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोप‍ित को जांजगीर पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोप‍ित को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ लिया।

मामला उस समय सामने आया जब प्रार्थी रजत सुल्तानिया निवासी नैला ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोप‍ित सुनील सिंह (पिता श्याम सिंह), निवासी वार्ड क्रमांक 6 अनंत बिहार कॉलोनी, ने उसे जांजगीर के कैनाल सिटी के आगे स्थित वृंदावन कॉलोनी में जमीन दिखाकर बिक्री का प्रस्ताव दिया। आरोप‍ित ने असली जमीन की बजाय दूसरी जगह की गलत चौहद्दी तैयार की और उसी कूटरचित दस्तावेज का उपयोग कर रास्ते की जमीन का विक्रय कर दिया।

रिपोर्ट पर पुलिस ने 21.11.25 को अपराध क्रमांक 1032/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोप‍ित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोप‍ित ने कूटरचना कर विक्रय पत्र तैयार करने और प्रार्थी से 2,50,000 रुपये प्राप्त करने की बात स्वीकार की।

आरोप‍ित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी