West Bengal

मालदह में भारी बारिश से जलजमाव, निकासी व्यवस्था पर उठे सवाल

मालदह में भारी बारिश से जलजमाव, निकासी व्यवस्था पर उठे सवाल

मालदह, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार बरसात ने मालदह शहर को जलमग्न कर दिया है। बारिश के कारण इंग्लिशबाजार नगरपालिका इलाके के कई हिस्सों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे न केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, बल्कि नगरपालिका की निकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई है।

बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। मालदह मेडिकल कॉलेज के कुछ हिस्सों में भी पानी जमा हो गया है। गुस्साए नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने इलाकों की तस्वीरें साझा करते हुए नगर निगम की जमके आलोचना की है।

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और नगर पालिका प्रशासन पर सीधा हमला बोला। भाजपा नेता अम्लान भादुड़ी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में नगरपालिका ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा। ड्रेनेज सिस्टम को लेकर जो दावे किए गए थे, वो सब फेल हो गए। चेयरमैन सिर्फ बहाने बनाने में माहिर हैं। जनता की तकलीफ की पूरी ज़िम्मेदारी कृष्णेंदु नारायण चौधुरी की है। नगरवासी आगामी विधानसभा चुनाव में इस विफलता का जवाब देंगे।”

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नगरपालिका चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधुरी ने कहा, “लगातार भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में पानी जमा हुआ था, लेकिन लगभग सभी इलाकों से रात तक पानी निकल गया था। हमने 58 लाख रुपये की लागत से जो ड्रेन बनाए हैं, उसका फायदा मिल रहा है, नहीं तो स्थिति और खराब होती। विपक्ष सिर्फ आलोचना के लिए आलोचना कर रहा है। हम राज्य सरकार से अतिरिक्त सहायता की मांग कर चुके हैं।”

मौसम विभाग के अधिकारी तपन कुमार दास ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार शाम 5:30 बजे तक मालदह में 88 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top