HimachalPradesh

सतौन–रेणुकाजी सड़क की बदहाल स्थिति पर उठे सवाल, रेणुकाजी मेले से पहले मरम्मत की उठी मांग

नाहन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में शुक्रवार से आरम्भ हो रहे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मेले का शुभारम्भ करेंगे। इस बीच मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय सतौन से रेणुकाजी तक की सड़क की दयनीय स्थिति बन गई है।

गुरुवार को नाहन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाथू राम चौहान ने सड़क की खराब हालत को लेकर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि रेणुकाजी मेला एक धार्मिक व पारंपरिक महत्व का आयोजन है, जिसमें उत्तराखंड, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अधिकांश यात्री सतौन–रेणुकाजी मार्ग से होकर आते हैं, लेकिन यह सड़क जगह-जगह गड्ढों से भरी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नाथू राम चौहान ने कहा कि इससे पहले भी सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने संगड़ाह–रेणुकाजी मार्ग की भी खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की और प्रशासन से मांग की कि मेले के मद्देनजर इन दोनों सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और मेले की गरिमा बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top