
कानपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, राहुल बच्चा, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, केस्को एमडी सैमुअल पॉल व केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत 62 किलोमीटर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पूर्ण, कार्य प्रगति पर 29 जून 2027 तक परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पैकेज-2 पूर्ण, पैकेज-1 का 95 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। दिसंबर से पूर्व यातायात प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
जीटी रोड 10 दिनों में गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए। तीन अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक द्वारा जाँच जायजा लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रामादेवी एलिवेटेड मार्ग डीपीआर तैयार करते समय स्थानीय लोगों से संवाद व सहमति अनिवार्य है।
चकेरी पुलिस चौकी के पास ट्रांसफार्मर हटाने व ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय करने का आदेश भी दिए। बारात मार्ग केवल एक ओर से निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिला पंचायत की सड़कों की गुणवत्ता की जाँच आईआईटी से कराने का निर्देश दिए। पाइपलाइन निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत के कराई जाए। सदर क्षेत्र में नई तहसील के स्थापना के संबन्ध में पुनः प्रस्ताव भेजने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा लाल बंगला में अंडरग्राउंड केबल कार्य शीघ्र प्रारंभ करने डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर बल दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी विभाग शासन की मंशानुरूप समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें, जिससे जनपद के विकास कार्यों का लाभ जनता तक समय पर पहुँचे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
