
कोटा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटा के थर्मल पावर प्लांट में सोमवार सुबह एक मजदूर पर करीब 12 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया। घटना थर्मल प्लांट की यूनिट-5 की है, जहां पाइपलाइन का वाल्व खोलने गए मजदूर के पैरों को अजगर ने कुंडली बांधकर जकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा इंजीनियरिंग ठेकेदार कंपनी में कार्यरत नंद सिंह (53) यूनिट-5 में वाल्व खोलने पहुंचे थे। क्षेत्र में लंबे समय से सफाई नहीं होने और घनी झाड़ियां होने के कारण अजगर वहीं छिपा बैठा था। जैसे ही नंद सिंह वाल्व के पास पहुंचे, अजगर ने उन पर झपट्टा मार दिया और उनके पैरों को जकड़ लिया। नंद सिंह करीब 20 से 30 मिनट तक अजगर से संघर्ष करते रहे। उनकी चीख सुनकर पास में काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और डंडों व रस्सी की मदद से उन्हें अजगर के चंगुल से छुड़ाया। बाद में गंभीर रूप से घायल मजदूर को पहले निजी अस्पताल और फिर एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
कोटा वन मंडल अधिकारी मुथु एस. ने बताया कि कुछ मजदूरों ने अजगर को लाठी-डंडों से पीट दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल अजगर को रेस्क्यू कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अजगर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उधर थर्मल मजदूर संघ के अध्यक्ष राम सिंह शेखावत ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्लांट परिसर में लंबे समय से सफाई व्यवस्था कमजोर है। आसपास घना जंगल होने के कारण पूर्व में भी वन्यजीव देखे गए हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने प्रशासन से आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल