RAJASTHAN

एम्स ऋषिकेश में पायरेक्सिया का आयोजन : पायरेक्सिया में मेडिकल कॉलेज की टीम ने जीता सिल्वर मेडल

jodhpur

जोधपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एम्स ऋषिकेश में अखिल भारतीय स्तर पर खेलकूद एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता पायरेक्सिया आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश के सभी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थिओं ने भाग लिया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में पायरेक्सिया स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव महेश गढ़वाल एवं चिराग शर्मा के नेतृत्व में टीम का जबरदस्त प्रदर्शन रहा।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। टीम के कप्तान रचित बुडानिया के नेतृत्व में चिराग़, प्रियांशु और हार्दिक का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। क्रिकेट टीम ने ध्रुव सैनी की कप्तानी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। क्रिकेट में विकास मीणा, अनंत शर्मा का उत्कृष्ट प्रदर्शन से सम्मानित किया गया। आर्यन रावत ने पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा ने छात्रों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम डॉ. अनुराग सिंह, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डॉ. विहान चौधरी एवं विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी डॉ मनीष परिहार भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top