Jharkhand

पीवीयूएनएल से झारखंड में ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी नई क्रांति : सांसद

सांसद मनीष जायसवाल

रामगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के यूनिट वन का सीओडी घोषणा के बाद सांसद मनीष जायसवाल सोमवार को पतरातु पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीवीयूएनएल से झारखंड में ऊर्जा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास की दूरदर्शिता का फल यहां की जनता को मिलेगा। सांसद ने पीवीयूएनएल का दौरा किया। उन्होंने पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर-1 के 05 नवंबर को हुए वाणिज्यिक संचालन (सीओडी) की शुरुआत को झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और ऊर्जा यात्रा में एक नया अध्याय बताया।

झारखंड को प्रचुर मात्रा में मिलेगी बिजली

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि लगभग 30 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2018 में किया था। अब झारखंड की सबसे बड़ी ऊर्जा परियोजना के रूप में साकार हो चुका है। 4000 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट से अब झारखंड को प्रचुर मात्रा में बिजली उपलब्ध होगी, जो राज्य की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

पूर्व विधायक पर सांसद ने की टिप्पणी

सांसद मनीष जायसवाल ने इस दौरान पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर निशाना साधा। उनपर इस सफलता का क्रेडिट लेने की कोशिश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कुछ पूर्व के वीआईपी नेता जो क्षेत्र को पर्यटन स्थल और बपौती समझते थे। उनकी अकर्मण्यता के कारण जनता ने उन्हें नकार दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश