

रामगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना पीवीयूएनएल प्लांट अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इस प्लांट से निकलने वाल फ्लाई ऐश से जीरो पॉल्यूशन की पॉलिसी रखी गई है। यह बातें शनिवार को पतरातू में आयोजित प्रेस वार्त्ता के दौरान पीवीयूएनएल के सीईओ अशोक कुमार सेहगल ने कही। उन्होंने कहा कि पहले यूनिट से प्रोडक्शन शुरू गया है। दूसरे और तीसरे फेज के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले 4 महीनों के अंदर राज्य सरकार के सहयोग से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 30.300 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के पहले फेज को शुरू करने में थोड़ी देरी हुई है। पहले फेज में लगभग 900 करोड रुपए खर्च हुए हैं।
उत्पादन का 85 फ़ीसदी बिजली झारखंड में होगा उपयोग
एनटीपीसी और झारखंड सरकार के बीच हुए समझौते के अनुसार पीवीयूएनएल प्लांट से उत्पादन होने वाली बिजली का 85 फ़ीसदी झारखंड सरकार को मिलेगा। इसका सीधा फायदा झारखंड के निवासियों को होगा। सीईओ अशोक कुमार सेहगल ने कहा कि पतरातु क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम हो रहा है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र, सामुदायिक भवन बनाने की बात हो या कौशल विकास करने की बात सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। रोजगार को लेकर भी बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों में तकनीकी ज्ञान की कमी दिख रही है। लेकिन जल्द ही स्थानीय लोगों से बात कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा।
यूनिट एक का रहेगा सफल कमर्शियल ऑपरेशन
पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के यूनिट 1 के सफल कॉमर्शियल ऑपरेशन के तिथि की घोषणा हो चुकी है। पीवीयूएनएल के सीईओ एके सेहगल ने कार्यक्रम के दौरान एक विस्तृत प्रस्तुति दी जिसमें पीवीयूएनएल की भावी योजनाओं, संयंत्र में लागू की जा रही आधुनिक तकनीकों, फ्लाई ऐश के उपयोग तथा एडवांस्ड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन तकनीक की जानकारी साझा की गई।
वहीं एजीएम एचआर जियाउर रहमान ने कॉर्पोरेट्स सामाजिक दायित्व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गर्ल एम्पावरमेंट मिशन, मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएं और आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक विकास के प्रयासों की जानकारी दी।
सीईओ ने संयंत्र की प्रगति, भविष्य की योजनाओं और झारखंड और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पीवीयूएनएल की सतत प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सीजीएम अनुपम मुखर्जी, नागेन्द्र मिश्रा, श्रीविजय कुमार केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश