Uttar Pradesh

हस्तशिल्प वस्तुओं पर एक समान पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने से आधुनिक खुदरा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. : डा. नीरज विनोद खन्ना

पत्रकार वार्ता करते ईपीसीएच चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना।

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निकाय मंच ने 5 प्रतिशत जीएसटी की अपील की

मुरादाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के चेयरमैन व मुरादाबाद निवासी डॉ नीरज विनोद खन्ना ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ को ध्यान में रखते हुए हस्तशिल्प वस्तुओं पर एक समान पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने से आधुनिक खुदरा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। डा खन्ना ने भारत सरकार और जीएसटी परिषद से सभी हस्तशिल्प और हथकरघा वस्तुओं पर जीएसटी दरों को एक समान पांच प्रतिशत तक युक्तिसंगत बनाने का आग्रह किया है।

ईपीसीएच के चेयरमैन ने आगे कहा कि यह क्षेत्र कुटीर उद्योग प्रकृति का है, जो लाखों कारीगरों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की आजीविका का आधार है, और संगठित रिटेल तथा कैश एंड कैरी चैनलों के माध्यम से भारत के घरेलू बाज़ार की क्षमता खोलना समय की आवश्यकता है। डा. नीरज विनोद खन्ना ने कहा कि हाल ही में अमेरिकी टैरिफ की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण निर्यात प्राप्तियों में अनिश्चितता बढ़ गई है, ऐसे में सभी हस्तशिल्प वस्तुओं पर एक समान पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने से प्रामाणिक हस्तनिर्मित उत्पाद ज़्यादा भारतीय परिवारों की पहुँच में आ जाएँगे जिससे आधुनिक खुदरा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और शिल्प समूहों में आजीविका सुरक्षित होगी।

ईपीसीएच के चेयरमैन ने कहा, हमारा ध्यान घरेलू स्तर पर मांग बढ़ाने पर भी है ताकि उत्पादक आत्मविश्वास से योजना बना सकें, बेहतर डिज़ाइन बना सकें और गुणवत्ता में निवेश कर सकें जिससे वे स्थायी रूप से विस्तार कर सकेंगे।

एक समान 5 प्रतिशत जीएसटी की मांग करते हुए इन्होंने अभ्यावेदन प्रस्तुत किए :

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषदके चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना नेक्षएक समान 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने की इस अपील में ईपीसीएच के साथ जुड़ते हुए उद्योग और क्लस्टर निकायों के व्यापक संघों जिसमें मुरादाबाद से यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (वाईईएस), मुरादाबाद हस्तशिल्प निर्यातक संघ (एमएचईए), कारीगर सोसायटी ग्रेटर नोएडा से इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल), जोधपुर से जोधपुर हस्तशिल्प निर्यातक महासंघ (जेएचईएफ) जयपुर से फेडरेशन आफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स), नरसापुर से आल इंडिया क्रोशिया लेस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन सहारनपुर से सहारनपुर वुड कार्विंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन बैंगलोर से अखिल भारतीय अगरबत्ती मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आगरा से हस्तशिल्प निर्यातक संघ और कई अन्य ने हस्तशिल्प और हथकरघा वस्तुओं पर एक समान 5 प्रतिशत जीएसटी की मांग करते हुए अभ्यावेदन प्रस्तुत किए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top