HEADLINES

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी और व्लादिमीर पुतिन

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज उन्हें फोन कर बधाई दी। इसके अलावा श्री माेदी काे इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भूटान के प्रधानमंत्रियाें ने भी शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पाेस्ट में राष्ट्रपति पुतिन की फोन कॉल से संबंधित जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन, कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है।”

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी शक्ति, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने मोदी के लम्बे स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना की, ताकि वह भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और दोनों देशों के संबंध और मजबूत हों।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को महत्व देता है और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के योगदान के लिए आभारी है। उन्होंने जल्द ही मोदी से मुलाकात की आशा व्यक्त की। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और जन-से-जन संपर्क बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लकसन ने भी वीडियो संदेश में उन्हें बधाई दी। इसमें उन्होंने मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सफर में न्यूज़ीलैंड एक महत्वपूर्ण साझेदार रहेगा।

भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने भी उनके स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की और भारत-भूटान के बीच विशेष मित्रता के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा कई देशों के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top