
गुवाहाटी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)- 2025 अभियान के तहत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के विभिन्न मंडलों में स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि शुक्रवार काे लामडिंग मंडल में चिकित्सा विभाग ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया। एक वॉकथॉन मंडल रेलवे हॉस्पिटल, डिब्रूगढ़ से बरबारी रेलवे कॉलोनी तक आयोजित किया गया, जबकि दूसरा वॉकथॉन डीआरएम कार्यालय, अलीपुरद्वार (एपीडीजे) से रेलवे इंस्टीट्यूट हॉल, एपीडीजे तक आयोजित हुआ। इसके अतिरिक्त, निर्धारित एसएचएस गतिविधियों के के रूप में, डिब्रूगढ़ कारखाना में डीजल लोको कारखाना में मच्छरों के विकास को रोकने और परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लार्विसाइड का छिड़काव किया गया।
कटिहार मंडल में भी एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने अपने परिवारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वॉकथॉन का उद्देश्य रेल कर्मचारियों और स्थानीय जनसमुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक करना था। इस पहल के माध्यम से प्रतिभागियों और नागरिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
इस बीच, अभियान के तहत, निर्दिष्ट क्लीनलिनेस टार्गेट यूनिट्स (सीटीयू) में सक्रिय परिवर्तन और स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम के तहत व्यापक सफाई गतिविधियां देखी गईं।
पूसीरे स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत अपने सभी मंडलों में इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जो साफ-सफाई, स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व को और मजबूत करता है।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
