

अनूपपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अनुपपुरक बजट में मॉ नर्मदा उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में वन्य प्राणी अभयारण्य बनाऐ जाने की मांग की। इससे स्था निय जनों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं विधायक दल के साथ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने नशे और ड्रग्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने विधानसभा के मानसून सत्र के अनुपूमरक बजट में पवित्र नगरी अमरकंटक में वन्य प्राणी अभयारण्य बनाये जाने का प्रस्तााव रखते हुए कहां कि अमरकंटक में जामवंत अभयारण्य बनाये जाने का प्रस्ताव साधु संत की ओर से रख रहें हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से युवा शिक्षितों को रोजगार, वन्य प्राणियों का संरक्षण, विदेशी पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। अमरकंटक में वन्य प्राणी अभयारण्य बनाए जाए और अमरकंटक के साधु संत का प्रस्ताव है कि वन्य प्राणी अभयारण्य का नाम जाममंत अभ्यारण रखा जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
