Uttrakhand

पूर्वांचल उत्थान संस्था ने की हरिद्वार से सहरसा के मध्य ट्रेन शुरू करने की मांग

ट्रेन का प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 22 जून (Udaipur Kiran) । पूर्वांचल उत्थान संस्था ने बिहार के सहरसा, दरभंगा, पुर्णिया व कटिहार के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग की है। ट्रेन नहीं होने से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संस्था का कहना है कि बिहार से पूरे साल लाखों लोग रोजगार, व्यापार, तीर्थाटन व पर्यटन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून आते हैं। ऐसे में इस रूट पर ट्रेनों का संचालन आवश्यक है। कोरोना काल में हरिद्वार से सहरसा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। जों केवल यात्रियों को लेकर गई। इसके बाद लगातार मांग उठने के बाद भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में मांग के अनुसार ट्रेन चलाने का वायदा किया था। इसके बावजूद ट्रेन शुरू नहीं हो सकी है। दुर्भाग्य की बात यह है कि हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए भी सुबह कोई ट्रेन नहीं है। ऐसे में रेलयात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। सामाजिक पूर्वांचल उत्थान संस्था वर्षों से लगातार राप्ती गंगा एक्सप्रेस को नियमित करने के साथ सहरसा तक विस्तार की मांग कर रही है, लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हो पायी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top