West Bengal

पुरुलिया : पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई तिहरे हत्याकांड की गुत्थी, दो गिरफ्तार

बांग्लादेशी नागरिक पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार

कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के सुईसा इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। एक महिला, उसकी सात साल की बेटी और बहन की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडी थाना क्षेत्र के चड़ा गांव का बाबूजान मोमिन और पुरुलिया के बाघमुंडी के कारो गांव का विजय माछुआ शामिल हैं। दोनों ने अपनी प्रेमिकाओं—काजल माछुआ और उसकी बहन राधा माछुआ को योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया। सात साल की बच्ची राखी भी इस वारदात की शिकार हो गई।

काजल और विजय दोनों एक ही ईंट-भट्ठे पर काम करते थे, जिसका मालिक बाबूजान था। इसी दौरान बाबूजान और काजल के बीच संबंध बन गया। बताया गया है कि दोनों गत पांच साल से एक दूसरे के संपर्क में थे जबकि विजय का रिश्ता काजल की बहन राधा से था।

पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में काजल आर्थिक तंगी के कारण बाबूजान से पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। उसने धमकी दी थी कि रकम नहीं देने पर बाबूजान की शादीशुदा जिंदगी और प्रतिष्ठा को झारखंड में उजागर कर देगी। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान बाबूजान ने काजल को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

पुलिस के अनुसार, रविवार को बाबूजान और काजल की जंगल में मुलाकात हुई। इसी दौरान विवाद बढ़ा और बाबूजान ने पहले उसे समझाकर शारीरिक संबंध बनाए, फिर गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या कर दी। उसी समय पास में विजय और राधा भी मौजूद थे। बाबूजान ने विजय को घटना की जानकारी दी और योजना बनाकर राधा की भी हत्या कर दी।

काजल की बेटी राखी ने यह सब देख लिया था इसलिए उसे भी नहीं छोड़ा गया। उसके गले में फ्रॉक का टुकड़ा लपेटकर हत्या कर दी गई। तीनों शवों को सुईसा-तोरांग रेलखंड पर फेंक दिया गया ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

मंगलवार रात जीआरपी ने दोनों आरोपितों को बाघमुंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। खड़गपुर रेल पुलिस अधीक्षक देवश्री सान्याल ने बुधवार शाम बताया कि दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। बुधवार को उन्हें पुरुलिया अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है।

इस बीच, मृतका काजल के पति अजय माछुआ के गुरुवार तक पुरुलिया लौटने की संभावना है। माछुआ, जो काम के सिलसिले में गोवा गए हुए थे, अजय का कहना है कि बाबूजान ने ही उसे गोवा भेजने की योजना बनाई थी, ताकि घटना के समय वह घर से दूर रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top