
पूर्णिया, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
आज पुलिस अधीक्षक स्वीटी शरावत के आदेश पर पूर्णिया पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना, सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था तथा अन्य तकनीकी सुविधाओं की जानकारी लेना था।
पुलिस द्वारा दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, जिससे कि चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम की जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा के सभी मानकों को अपनाने की सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
