RAJASTHAN

सिंदूर खेला के साथ दुर्गा पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति

jodhpur

जोधपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बंगाली समाज द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा अनुष्ठान शुक्रवार को सिंदूर खेल और प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नौ स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता से आए पंडित शिबू मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।

बंगाली समाज के प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि सुबह नौ बजे दशमी पूजा के बाद पुष्पांजलि, 11 बजे दर्पण विसर्जन और देवी बोरोन के पश्चात विसर्जन कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने परंपरागत सफेद-लाल पारंपरिक साड़ी पहनकर सिंदूर खेला और मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद लिया।

देवी बोरोन के दौरान महिलाओं ने मां की आंखों के आंसू पान के पत्तों से पोंछकर सिंदूर अर्पित किया और एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर मंगलकामना की। ढाक की थाप और धुनुची नृत्य के साथ महिलाओं ने मां दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और कार्तिकेय की आरती की। भक्ति और उल्लास से भरे इस माहौल में समाजबंधुओं ने मिठाई बांटी और शांति जल ग्रहण किया।

दुर्गा पूजा अध्यक्ष संदीप दत्ता ने बताया कि मां दुर्गा की इको-फ्रेंडली प्रतिमा सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन उम्मेद सागर जलाशय में किया गया। विसर्जन के दौरान दुर्गा माई की जय के उद्घोष और उलू ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का समापन समाजबंधुओं के स्नेह मिलन और शांति जल ग्रहण के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top