
मीरजापुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम, खंड अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ ‘हर घर नल से जल योजना’ की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ड्रीम परियोजना के तहत जिले के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराना प्राथमिकता है। जिन घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं हुए हैं, वहां शीघ्रता से कनेक्शन दिए जाएं और पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि गांवों में शत-प्रतिशत घरों में कनेक्शन सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि पाइपलाइन मानक के अनुसार बिछाई गई है तथा कहीं लीकेज न हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण को आदेश दिया कि प्रत्येक संस्था के कम से कम 10 स्थलों की आकस्मिक जांच कर गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और गहराई का परीक्षण करें और जहां मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ है, वहां संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जल टैंकों की आपूर्ति के लिए 10 से 12 घंटे तक निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
