Jammu & Kashmir

शोपियां में गुजर-बकरवाल सम्मेलन: जनजातीय मुद्दों पर जोर, समिति निर्माण की घोषणा

जम्मू,, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

शोपियां में एक दिवसीय गुजर-बकरवाल सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के जनजातीय मुद्दों और मांगों को जोरदार तरीके से उठाया गया। कार्यक्रम में अखिल गुजर-बकरवाल अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ऐजाज अहमद खान उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सरकार से गुजर-बकरवालों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय लंबे समय से राजनीतिक आरक्षण, बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच और निर्णय निर्माण में प्रभावी प्रतिनिधित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी समुदायों में से एक होने के बावजूद गुजर-बकरवाल सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों के साथ-साथ राजनीतिक सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।

स्थानीय भागीदारी को मजबूत करने के लिए सम्मेलन में गाँव और जिला स्तर की समितियों के निर्माण की घोषणा की गई। ये समितियाँ स्थानीय मुद्दों को उजागर करने और उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का कार्य करेंगी।

सम्मेलन का समापन गुजर-बकरवाल समुदाय में एकता और संगठित प्रयासों के आह्वान के साथ हुआ। नेताओं ने समुदाय से अपने अधिकारों की रक्षा और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए संगठित रहने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top